Powered by Blogger.

आसरा 04 (08-01-2014)പരിശീലനത്തിനായി ഒരു ചോദ്യപേപ്പര്‍


ഇടുക്കി ജില്ലയില്‍നിന്ന് ശ്രീമതി കൊച്ചുറാണി ജോയി ടീച്ചര്‍ (കൊടിയത്തൂര്‍ ഗവ.ഹയര്‍സെക്കന്ററിസ്കൂള്‍) തയ്യാറാക്കി അയച്ചുതന്ന ചോദ്യപേപ്പര്‍

*ഇതിന്റെ പി.ഡി.എഫ് രൂപം പോസ്റ്റിനു താഴെയുള്ള ലിങ്കില്‍ നിന്ന് ഡൗണ്‍ലോഡ് ചെയ്യാവുന്നതാണ്.... 

S.S.L.C. MODEL QUESTION PAPER 2014


HINDI

Score : 40                                        Time: 1.30 Hrs
ശ്രദ്ധിക്കുക
ഇത് പത്താം ക്ലാസ്സ് വിദ്യാര്‍ത്ഥികള്‍ക്ക് പരിശീലനത്തിനായി ഹിന്ദി ബ്ലോഗ് വിവിധ ജില്ലകളിലെ അദ്ധ്യാപരുടെ സഹായത്തോടെ തയ്യാറാക്കിയ ഒരു മാതൃക മാത്രമാണ്.കഴിഞ്ഞ വര്‍ഷത്തെ വാര്‍ഷികപരീക്ഷയുടെ രൂപരേഖയാണ് ഇതിനായി സ്വീകരിച്ചിട്ടുള്ളത്.
1.तालिका की पूर्ति करके लिखें। 2
पाठ
प्रोक्ती
रचयिता
मुफ्त में ठगी
................................
रामकुमार आत्रेय
..................................
लेख
आनन्द शंकर माधवन
वापसी
..................................
उषा प्रियंवदा
आदमी का बच्चा
कहानी
.................................

2.सही मिलान करें। 3
Vaccination - तापमान
Laboratory - स्वास्थ्य़ बीमा
Health Insurance - टीकाकरण
Temperature - प्रय़ोगशाला
3.निम्नलिखित घटनाओं को क्रमबद्ध करके लिखें। 2
  • चीनी मिल में नौकरी केलिए जाना ।
  • नौकर को घर से निकलना ।
  • गजाधरबाबु सेवानिवृत्त होकर घर लौट आना ।
  • बेटे और बहु के क्रोध का शिकार बनना ।
4. निम्नलिखित चरित्रगत विशेषताओं से गजाधर बाबू की विशेषताएँ चुनकर लिखें। 2
  • स्नेही व्यक्ति और स्नेह के आकांक्षी ।
  • परिवार से नफरत करनेवाला ।
  • परिवार को महत्व देनेवाला ।
सूचना - 5 से 7 तक के प्रश्नों में से किन्हीं दो के उत्तर लिखें। (2 x 2 = 4)
5. गजाधरबाबु के सूखे चेहरे पर स्निग्ध मुस्कान क्यों आ गई ?
6. गामा का कथन गुरु शिष्य परंपरा की कैसी विशेषता को उजागर करता है ?
7. अवकाश प्राप्ती के बाद गजाधरबाबु अपने घर में क्यों पराया हो जाते है?
सूचना -8 से 11 तक के प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर लिखें।(4x3 =12)
8. मान ले आपके स्कूल में"वापसी" कहानी का नाटकीकरण होनेवाला है । इसकेलिए एक पोस्टर तैयार कीजिए ।
9. गामा और फारसी पत्रकार के बीच का वार्तालाप कल्पना करके लिखिए
10. आज की बाजारी सभ्यता का दुष्परिणाम है " ठगी "। इसके प्रति ग्राहकों को सावधान करते हुए एक विञापन तैयार करे ।
11. जल-संरक्षण का संदेश पहुँचाने के लिए एक पोस्टर तैयार करें।
सूचना : निम्नलिखित कविता पढ़कर उसके नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखें।
मैं कब से ढूँढ़ रहा हूँ
अपने प्रकाश की रेखा
तम के तट पर अंकित है
निःसीम नियति का लेखा
देने वाले को अब तक
मैं देख नहीं पाया हूँ, पर पल भर सुख भी देखा
फिर पल भर दुख भी देखा।
12. कवि क्या ढूंढ रहा है? 1
13. कविताँश के लिए उचित शीर्षक लिखें। 1
14. कविता का आशय लिखें। 3
सूचना : संशोधन करें। 2
15. हीरा और मीरा खरीदने गई कपडे। दोनों ने दूखानसे केवल एक साडीखरीदा। क्योंकि वे केपास पैसा कम था ।
सूचना उचित विशेषण शब्ध जोड़कर वाक्यों का पुनर्लेखन करें 2
16. …... बेटी के …... हाथ में एक ….... कलम थी। उसका रंग ….... था।
(नई, मेरी, काला, छोटे)
सूचना : उचित योजक का प्रयोग करके वाक्यों को मिलाएँ 1
17. दूकानें बंद है। हडताल है ।
(इसलिए , क्योंकि)
सूचना : निम्नलिखित खंड पढ़कर नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखें।
मनुष्य के जीवन में आरंभ से ही व्यायाम का महत्व रहा है। व्यायाम से जहाँ स्वास्थ्य बढ़ता है, वहीं शारीरिक सुंदरता भी बढ़ती है। मनुष्य को चाहिए कि वह नियमित रूप से व्यायाम करे। ऐसा करने से शरीर में रक्त-संचार सही रहता है, स्फूर्ति तथा उत्साह भी बढ़ता है। आज के भाग-दौड़ भरे जीवन में हम व्यायाम के महत्व को नजर अंदाज़ कर देते हैं, इससे हमारे शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। हम आलसी होते जाते हैं। यदि हम नियमित रूप से व्यायाम करते रहते हैं, तो हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है। शरीर मज़बूत बनता है। पढ़ाई में मन लगा रहता है। इन सब बातों को देखते हुए हम कह सकते हैं कि व्यायाम हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक हैं।
(नजर अंदाज़ करना-To ignore,അവഗണിക്കുക)
18.मनुष्य के जीवन में आरंभ से ही किसका का महत्व रहा है ? 1
(स्वास्थ्य,सौन्दर्य़,व्यायाम)
19. विपरीत प्रभाव- में विपरीत शब्द ….............. है । 1
(क्रिया ,संज्ञा, सर्वनाम ,विशेषण)
20. इससे- में प्रयुक्त सर्वनाम है............... 1
(वह,यह,वे,ये)
21.नियमित रूप से व्यायाम करने से क्या क्या लाभ हैं ? 2
 പി.ഡി.എഫ് രൂപം താഴെയുള്ള ലിങ്കില്‍ നിന്ന് ഡൗണ്‍ലോഡ് ചെയ്യാവുന്നതാണ്....

Downloads:

© hindiblogg-a community for hindi teachers
  

TopBottom