" खुशी धरती पे रुकती नहीं,
गगन के झूले पे नाचती नहीं,
सूरज के गोद तक जाती नहीं,
दिल में बार-बार गूँजती...गूँजती.."
खुशी की बात है कि इडुक्की जिल्ला के पूच्चप्रा सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल के हिंदी आध्यापक श्री दीपक अनंत रावजी को अध्यापक दिन के जिलास्तरीय कवि सम्मेलन के अवसर पर अपनी रची कविता का आलापन पर पहली श्रेणी का पुस्कार प्राप्त हुआ। आपका हम दिल से अभिनंदन करते हैं । साथ ही आशा करते है कि आगामी दिनों में कन्नूर में होनेवाली राज्यस्तरीय कवि सम्मेलन में भी आप इसी प्रकार पुरस्कार से विभूषित हो जाएँ । हिंदी ब्लोग की ओर से बधाईयाँ..जीते रहो ....