दसवीं कक्षा की पहली इकाई (बसेरा लौटा दो) - विशेषतः हाथी के साथी - के आधार पर कण्णूर ज़िले के सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल कुञ्ञिमंगलम के हिंदी अध्यापक लक्ष्मणन जी ने जो विशेष प्रयास किया है वह बिलकुल सराहनीय है। वह आपके सामने हम सहर्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। देखिए, इस्तेमाल कीजिए। अपनी प्रतिक्रिया जोड़ना न भूलें।