हम जितने विडियो देखते-देखते समय काटते है, लेकिन आज मैं ने जो विडियो देखा है वह आप से बाँटना चाहता हूँ। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे.आब्दुल कलामजी की यादगार में छात्रों की ओर से " कलाप्रणाम "। केरल राज्य के वटकरा-इरिंगन्नूर उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभी छात्रों ने उनके छायाचित्र खींचकर स्कूल सभा में प्रदर्शन करके श्रद्धाञ्जली दी। हमारे मित्र श्री. पी. रमेश से मिला यह विडियो फेसबुक में एक दिन के अंतर्गत 4000 से ज्यादा लोग देखकर संपन्न हुए हैं। देखें और शेयर करें।











