IX
Hindi II Term. Exam. Dec. 2018 – Answers
1.
ख)
पोस्टमैन
बिना चप्पल चला आता था। 1
2.
'सुंदर'
विशेषण
है। 1
3.
पोस्टमैन
की डायरी। 4
तारीख:
............
आज
मुझे बेबी नामक एक छोटी लड़की
ने नए जूते बनवा दिए। वास्तव
में वह लड़की एक पैरवाली है,
बैसाखियों
के सहारे चलनेवाली है। लेकिन
औरों की कष्टताओं पर वह दुखी
होनेवाली है। पिछले कुछ दिनों
से उसने मेरा निरीक्षण किया
था और समझा था कि मैं नंगे पैर
चल रहा हूँ। उसे लगा होगा कि
इस कड़ी धूप में बिना चप्पल,
बिना
छतरी, बिना
साइकिल के यह पोस्टमैन कैसे
चल रहा है। जो भी हो,
वह बड़ी
दलायू लड़की है। उसके एक पैर
नहीं। हे भगवान!
मुझे
बड़ा दुख हुआ कि उस लड़की को
मैं एक पैर कैसे दूँ। मुझे उस
लड़की का सामना करना बहुत
मुश्किल है। अत:
मैंने
बड़े बाबू से निवेदन किया है
कि मेरा लाइन बदल दें। आज का
दिन अच्छा दिन था।