कक्षा : आठवीं
ब्रिड़जिंग
गतिविधि
अधिगम
उपलब्धि : तत्परता के साथ हिंदी लिखता है।
समय : एक कालाँश
सामग्री : पेटी, फूल
प्रकिया आकलन
_________________________________________________________________
एक बक्से के अंदर एक फूल छिपकर रखते हैं। बक्से पर “मैं कौन हूँ ?’’ लिखकर कक्षा की मेज़ पर
रखता है।
छात्रों को कहने का अवसर देता है कि बक्से में क्या छिपा रखा है? सहायता केलिए प्रशन देता
रहता है।
- · मैं आपके आसपास रहता हूँ?
- · मैं सबका प्यारा हूँ?
- · रंग मेरी खूबी है?
- · मुझमें सुगंध होता है?